रेड जॉन से बाहर आते ही खिवाई में उड़ाई जारही सोशल डिस्टेंस की धज्जियाँ 
सरधना (मेरठ) एक ओर जहां जिले में कोरोना के लगातार रोज नए पेशेंट आने से हाहाकार मचा हुआ है और मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है वहीं दूसरी ओर आमजन इसके प्रति कतई गंभीर नहीं है हॉट स्पॉट रहे कस्बा खिवाई में पिछले 2 दिनों से जो कुछ हो रहा है वह बहुत गंभीर परिणाम ला सकता है। यहां बैंक पर कस्बे की महिला और पुरुषों सुबह से लेकर दोपहर तक भारी भीड़ के रूप में रहते है। सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां तार-तार हो रही है। जब कि अभी कस्बा को रेड जोन से ग्रीन जोन में तब्दील हुए महज 3 दिन ही हुए हैं लेकिन इसे लेकर न तो यहां की जनता गंभीर है और न ही पुलिस प्रशासन इस ओर ध्यान दे रहा है। जिससे एक बार फिर कस्बे में संक्रमण बढ़ने की पूरी संभावना बनी हुई है। बताया गया है कि यहां एकमात्र ओबीसी बैंक पर सुबह से ही महिलाओं व पुरुषों की पैसे निकालने के लिए लंबी लाइन लग जाती है जिसमें सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई जा रही है। एक दूसरे से मिलकर खड़े रहने के कारण भारी भीड़ में जमकर धक्का मुक्की होती रहती है। खास बात यह है कि इस दौरान पुलिस प्रशासन कहीं नजर नहीं आ रहा है। एक दूसरे से लोगों के टच में होने के कारण कोरोना के संक्रमण फैलने का भी खतरा बना हुआ है। लेकिन इसे लेकर पुलिस प्रशासन ने कोई मजबूत कदम नहीं उठाया है। और न ही प्रशासन की ओर से कोई इस तरह की सुविधा मुहैया कराई गई है। आम जनता के प्रति कतई गंभीर नहीं है अभी एक  महीने तक जेल में कैद होने के बावजूद भी लोग सबक नहीं ले रहे हैं ऐसा ही वाकया शुक्रवार को भी देखने को मिला जब बैंक पर दिन निकलते ही महिलाओं की लंबी लाइन लग गई जिसमें एक दूसरे से सटी हुई महिलाएं दूर तक खड़ी हुई देखी गई यहां सोशल डिस्टेंस का दूर तक कोई सरोकार नहीं दिखाई दिया। इस संबंध में पुलिस चौकी इंचार्ज से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बैंक पर पुलिस ड्यूटी रहती है लेकिन भीड़ बेकाबू होने के कारण संभालना मुश्किल हो रहा है।