भारत स्वच्छता अभियान का हो रहा उल्लंघन करीब 10 वर्षो से नहीं हुआ एक दर्जन से अधिक गांवों को जोडने वाले मार्ग का निर्माण


खतौली। जनपद मुजफ्फरनगर के कस्बा खतौली शहर से सटे ग्राम शेखपुरा व लगभग एक दर्जन से ज्यादा गांवों को जोड़ने वाले मार्ग पर सड़क निर्माण न होने के कारण गहरे गहरे गड्ढों की वजह से यहां से गुजरने वाले राहगीरों को हर रोज परेशान होना पड़ रहा है। वहीं भारत स्वच्छता अभियान का होते उल्लंघन का संबंधित अधिकारियों पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। 
बतादें कि वर्तमान समय में उक्त सड़क पर पानी भरा हुआ है। जिसकी वजह से यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को इस गड्ढे का अंदाजा नहीं पड़ता और उनके वाहन अनियंत्रित हो रहे हैं। शेखपुरा गांव से होकर निकले ग्राम शाहपुर, पीपलहेडा, सिखेडा, फहीमपुर खुर्द, मोचडी, ककराला, अतरपुरा, चांदसमंद आदि लगभग एक दर्जन से अधिक गांवों के बीच से होकर कस्बा मवाना जनपद मेरठ तक पहुंचती है, किन्तु इस बीच लोक निर्माण विभाग, गन्ना सहकारी समिति, व त्रिवेणी शुगर मिल उक्त मार्ग को एक दूसरे पर निर्माण के लिए मढ़ रहे हैं। सड़क का निर्माण किये जाने की मांग पिछले 10 वर्ष से भाजपा सांसद व विधायक तथा जनप्रतिनिधियों एवं संबंधित अधिकारियों से की जा रही है। लेकिन अब तक सुनवाई नहीं हुई। जिसकी वजह से इस मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों को हर दिन आवागमन करते समय परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बतादें कि इस मार्ग पर प्रतिदिन करीब छोटे-बड़े मिलाकर कई हजार से अधिक वाहनों का आवागमन हर दिन होता है।



सड़क के साईड में नाला निर्माण न होने के कारण बारिष का पानी मार्ग पर ही भरा
शेखपुरा गांव में सड़क के निर्माण न होने व मार्ग के साईड में नाला न होने के कारण गंदा पानी व बरसात का भरा सड़क पर ही भरा रहता है। जिसकी वजह से वाहन चालकों को सड़क के गड्ढे का अंदाजा नहीं पड़ता और उनके वाहन अनियंत्रित हो जाते हैं। हालांकि इस वजह सबसे ज्यादा परेशानी दोपहिया वाहन चालकों को होती है।



10 वर्ष से की जा रही है मांग
शेखुपरा गांव के पास सड़क पर गहरे गहरे गड्ढों का होने के बाद मार्ग का निर्माण न किये जाने की मांग पिछले 10 वर्ष से संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों से की जा रही है। लेकिन अब तक सड़क का निर्माण नहीं कराए जाने को लेकर जमीनी स्तर पर कोई प्रयास शुरू नहीं हो पाए हैं।